बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, किया पिता का अंतिम संस्कार, दी मुखाग्नि, देखें VIDEO
बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, किया पिता का अंतिम संस्कार

कटनी। भले ही कहा जाए कि बेटा अंतिम समय मे साथ होगा अंतिम संस्कार में मुखाग्नि देकर फर्ज निभाएगा पर अब बेटियां इस फर्ज को निभा रहीं हैं। ऐसे कई उदाहरण बीते कुछ समय से सामने आ रहे हैं । ऐसा ही एक उदाहरण आज फिर कटनी में देखने मिला जहां दो बेटियों ने पिता को मुखाग्नि दी। गमगीन माहौल में बेटों के फर्ज निभाने वाली बेटियों के जज्बात की लोगों ने तारीफ की।
बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, किया पिता का अंतिम संस्कार, दी मुखाग्नि https://t.co/xwDfUIdQPF pic.twitter.com/q6XYam2Vsx
— yashbharat.com (@yashbharat1) February 4, 2024
दरअसल अयोध्या वासी वैश्य महासभा के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार गुप्ता का बीमारी के चलते पुणे में गत एक फरवरी को देहांत हो गया जिनकी अंत्येष्टि आज नदी पार स्थित मुक्तिधाम में उनकी बेटी द्वय श्रीमती सारिका रुपवाल एवं श्रीमती अदिति गुप्ता ने किया। स्व गुप्ता की अंतिम यात्रा में कटनी नगर के एवं समाज के बंधुओ ने हिस्सा लिया। अनिल कुमार को मुखाग्नि उनकी बेटी सारिका एवं अदिति ने दिया वे अपने पीछे दो शादीशुदा बेटी का परिवार एवं पत्नी को छोड़ गए। आज दिन भर बेटियों के इस फर्ज एवं हौसले की चर्चा होती रही।