FEATUREDLatestराष्ट्रीय

देश का निर्माण युवाओं के हाथ! Viksit Bharat Buildathon 2025 में बोले मंत्री – अब दुनिया को दिखाओ असली ताकत

देश का निर्माण युवाओं के हाथ! Viksit Bharat Buildathon 2025 में बोले मंत्री – अब दुनिया को दिखाओ असली ताकत

देश का निर्माण युवाओं के हाथ! Viksit Bharat Buildathon 2025 में बोले मंत्री – अब दुनिया को दिखाओ असली ताकत। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को देश के युवाओं से ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि देशभर में क्लासरूम बदलाव की सबसे बड़ी प्रयोगशालाएं बन रही हैं, जहां आइडियाज इनोवेशन में बदलते हैं और इनोवेशन राष्ट्र निर्माण में. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि युवा शक्ति विकसित भारत की धड़कन है।

महिलाओं की पढ़ाई रुकेगी नहीं: अफगान मंत्री ने अमेरिका-पाकिस्तान को भी दिया करारा जवाब

प्रधान ने कहा कि यह धड़कन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे देश में गूंजेगी, जब भारत के हिस्से से युवा दिमाग इस विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए एकजूट होंगे, जो कि रचनात्मकता, दृढ़ता और आत्मविश्वास का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है।देश का निर्माण युवाओं के हाथ! Viksit Bharat Buildathon 2025 में बोले मंत्री – अब दुनिया को दिखाओ असली ताकत

Back to top button