katniमध्यप्रदेश

नगर के ऐतिहासिक श्री बजरंग कटायेघाट मेला का हुआ आगाज,महापौर, निगमाध्यक्ष आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मधई मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा

 

नगर के ऐतिहासिक श्री बजरंग कटायेघाट मेला का हुआ आगाज,महापौर, निगमाध्यक्ष आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मधई मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्र

जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत, मंदिर में लहराई ध्वज पताका

 

कटनी – श्री बजरंग कटायेघाट मेला का विगत कई वर्षों से नगर निगम कटनी द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। शहर के पारंपरिक आयोजन की इस श्रृंखला को निरंतर आगे बढ़ाते हुए नगरनिगम के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को तीन बजे से मधई मंदिर से श्री बजरंग कटायेघाट मेले की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार,मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिकों निगम के अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

इस यात्रा में ध्वज पताका एवं भजन गाती टोलियां, वाहन में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य प्रतिमा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं।

जनप्रतिनिधियों एवं 15 ब्राह्मणों ने की आरती

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदों सहित उपस्थित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रभु श्री बजरंगबली की आरती कर पुण्यलाभ अर्जित करते हुए शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इसके पहले महापौर श्रीमती सूरी निगमायुक्त सुश्री परिहार ने जनप्रतिनिधियों के साथ मधई मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। शोभा यात्रा का वह पल आकर्षण का केंद्र रहा जब पहली बार 15 ब्राह्मणों द्वारा श्री बजरंग बली जी की एक साथ आरती की गई।

शोभा यात्रा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंचने पर प्रभु श्री बजरंग बली जी की आरती की जाकर शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, मिशन चौक होते हुए कटायेघाट मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा के दौरान एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति एकता जागरण मंडल के श्री संजू नाकरा एवं उनकी टीम द्वारा दी गई।

इनकी रही विशेष मौजूदगी

शोभायात्रा में मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू , डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, जयनारायण निषाद, बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, पार्षद मौसुफ अहमद बिट्टू,अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी, ओमप्रकाश बल्ली सोनी उमेन्द्र अहिरवार, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध नारायण सोनी, कमलेश चौधरी, रचना गुप्ता, चोखे भाई, राजू माखीजा, समाजसेवी संजय गुप्ता, संजीव सूरी,अज्जू सोनी, ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष मानके सहित अधिकारी कर्मचारी जागेश्वर, पाठक, सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, संजय मिश्रा, सागर नायक, संजय सोनी, मानेंद्र सिंह, नागेंद्र पटेल, विनोद सिंग चौहान, मुकेश राजपूत,
सेवानिवृत कर्मचारी गणेश बिचपुरिया, मुरलीधर देववंशी सहित नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों कर्मचारियों, स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं नगर के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में मौजूदगी रही।

Back to top button