लड़का नमाज के लिए निकला और गायब हो गया, पिता के फोन पर आया डरावना मैसेज
लड़का नमाज के लिए निकला और गायब हो गया, पिता के फोन पर आया डरावना मैसेज

लड़का नमाज के लिए निकला और गायब हो गया, पिता के फोन पर आया डरावना मैसेज। मेरठ से एक नाबालिग लड़के के लापता होने और उसके बाद घरवालों से रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है। लड़के के पिता के मोबाइल नंबर पर अज्ञात लोगों ने 5 लाख रुपए की मांग की। कुछ देर बाद ये भी बताया कि एक नंबर देंगे जिस पर ट्रांजेक्शन करना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
थाना क्षेत्र का नवाबगढ़ी गांव निवासी नाबालिग लड़का गुरुवार शाम को नमाज पढ़ने के लिए गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। जब परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो सुराग नहीं लगा। हालांकि, थोड़ी देर बाद लापता बच्चे के पिता पर किसी ने मैसेज भेजा और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस पर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और तहरीर देकर बरामदगी की मांग की। हालांकि, अगले दिन शुक्रवार को आरोपित ने दूसरे नंबर से बार कोड भेजा। जिस पर उसके पिता ने पांच हजार रुपये डाल दिए। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।