Latest

999 का अद्भुत संयोग: हनुमान जी को प्रसन्न करने के ये उपाय देंगे दोष से राहत

999 का अद्भुत संयोग: हनुमान जी को प्रसन्न करने के ये उपाय देंगे दोष से राहत

999 का अद्भुत संयोग: हनुमान जी को प्रसन्न करने के ये उपाय देंगे दोष से राहत।साल 2025 में 9 सितंबर का दिन बहुत अधिक महत्वपूर्ण है. इस दिन को अंक ज्योतिष के अनुसार बहुत विशेष माना जा रहा है. इस दिन बनने वाले अद्भुत संयोग से भक्त हनुमान जी की विशेष प्राप्त कर सकते  हैं और मंगल दोष से मुक्ति पा सकते हैं।

 

साल 2025 में 9 सितंबर के दिन 9/9/9 का अद्भुत संयोग बन रहा है. 9 तारीख, सितंबर का 9 वां महीना, साथ ही साल 2025 जिसका जोड़ भी 9 है, जैसे 2+0+2+5=9, इसलिए इस दिन को ट्रिपल महासंयोग वाला माना जा रहा है।

इस दिन आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगा. साथ ही मंगलवार का शुभ संयोग रहेगा और गण्ड योग बना रहा है. इसलिए इस दिन शक्तिशाली माना जा रहा है. इस दिन आप किसी काम को अगर मन से करने की ठान लें तो आप निश्चित ही उस काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

9 मूलांक को मंगल का मूलांक माना गया है. साथ ही संयोग से इस दिन मंगलवार का दिन पड़ रहा है. जिस वजह से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

इस दिन मंगल दोष को दूर करने के लिए  हनुमान जी की मूर्ति पर चमेली का तेल अर्पित करें और सिंदूर चढ़ाएं. साथ ही “ॐ नमो भगवते हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. किसी नई शुरुआत के लिए हनुमान जी का ध्यान करें. इस दिन लाल मसूर की दाल का दान करें।

मंगल दोष के कारण जीवन में विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. जैसे शादी में देरी, वैवाहिक जीवन में परेशानियां और एकाग्रता में कमी जैसी दिक्कतें आ सकती हैं।

Back to top button