katniLatestराष्ट्रीय

कटनी में मॉकड्रिल की जगह तलाश नहीं कर पाया प्रशासन, कहां क्या होगा कुछ पता नहीं

कटनी में मॉकड्रिल की जगह तलाश नहीं कर पाया प्रशासन

कटनी में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल की जगह तलाश नहीं कर पाया प्रशासन । जी हां यह सही है, कटनी प्रदेश के 5 चुनिंदा शहरों में चुना गया है। कटनी सामरिक व्यवसायिक गतिविधियों तथा यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है लेकिन अफसोस इस महत्वपूर्ण जिले में बतौर मॉकड्रिल कहां क्या होगा कुछ भी पता नहीं है।

अब ब्लैक आउट की ही बात करें तो कभी यह बताया जा रहा कि बिजली बंद करना है तो कभी यह कहा जा रहा कि ब्लैक आउट मतलब बिजली बंद होगी इस दौरान जनता को क्या करना होगा इसकी जानकारी को लेकर भी विरोधाभास साफ है।

कलेक्टर दिलीप यादव ने भी कल से आज तक 2 तीन बार अपील जारी की हैं पर इसमें मॉकड्रिल कहां पर और किस रूप में होगी इसके बारे में साफ साफ कुछ नहीं बताया। किंकर्तव्यविमूढ़ सा जिला प्रशासन अब तक समझ ही नहीं पाया कि आखिर लोगों को जागरुक कैसे करना है।

24 घण्टे से ज्यादा का समय बीत चुका है अन्य 4 जिलों में मॉकड्रिल की रूप रेखा तैयार भी हो चुकी है पर कटनी में इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है।

शाम 4 बजे से मॉकड्रिल शुरू होगी, साढ़े 7 बजे ब्लैक आउट होगा घबराएं नहीं बस इस सूचना को पेशेवर तरीके से जिला प्रशासन फॉरवर्ड कर रहा है। महत्वपूर्ण रेल जंक्शन व्यवसायिक संयंत्र तथा सबसे अहम आयुध निर्माणी वाले इस शहर की में अब तक किसी को ठीक से नहीं पता कि करना क्या है आखिर क्या होने जा रहा है सचमुच गजब है कटनी का प्रशासन।

Back to top button