katniमध्यप्रदेश

एसडीएम कार्यालय कि बिल्डिंग मे चढ़कर आरोपी ने मचाया हंगामा

कटनी – विश्रमबाबा स्थित एसडीएम कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आरोपी कोर्ट से रिहा होते ही अचानक एसडीएम कार्यालय की बिल्डिंग पर चढ़ गया आरोपी की पहचान कन्हैया बर्मन के रूप में हुई है सोमवार शाम 7:30  बजे की घटना बतायी जा रहीं है एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र बैलेट घाट निवासी आरोपी कन्हैया बर्मन को 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत जीआरपी थाना पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था। मामला निपटने के बाद जैसे ही आरोपी बाहर निकला उसने वन विभाग की टीम को देखा और वह एडीएम कोर्ट की बिल्डिंग में चढ़ा गया और बिल्डिंग के सभी सीढ़ियों के दरवाजे छत से बंद कर दिए एसडीएम कोर्ट से रिहा हुए आरोपी कन्हैया को वन विभाग की टीम किसी अन्य मामले में कोर्ट से गिरफ्तार करने पहुंची थी।वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी घबराहट में अचानक कोर्ट भवन की छत पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

Back to top button