मिडिल स्कूल एन.के.जे.में हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी स्वाधीनता की 79वीं वर्षगांठ ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

मिडिल स्कूल एन.के.जे.में हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी स्वाधीनता की 79वीं वर्षगांठ ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धू
कटनी/उपनगरीय क्षेत्र स्थित प्राचीनतम विद्यालय न्यू कटनी जंक्सन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह से ही शिक्षक- शिक्षिकाओं और अध्ययनरत विद्यार्थियों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर जबर्जस्त उत्साह देखने को मिला।गगन भेदी नाराओं के मध्य सम्पन्न हुईं प्रभात फेरी के उपरांत झंडारोहण क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्रीमती फमीदा अफताब चोखे भाई जान द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एम.सी.अध्यक्ष श्रीमती नेहा मिश्रा ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय समाज सेवक पूर्व पार्षद और नगर निगम नेता -प्रतिपक्ष श्रीमती रागनी गुप्ता के पति मनोज गुप्ता मंचासीन रहे। ध्वजारोहण के तुरंत बाद गगनभेदी नाराओं के मध्य राष्ट्रगान, सुविचार और ताजे समाचारों का वाचन रोज की तरह शालेय विद्यार्थिओं द्वारा सुचारु ढंग से किया गया. अमरशहीदों की याद को तरोताज़ा कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने के उपरांत उपस्थित जनों द्वारा मां वीणा पाणी सरस्वती माता की पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलित कर मां का आशीर्वाद लिया गया. अतिथिओं के स्वागत सत्कार के बाद प्रारम्भ हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम ने पूरे विद्यालय ही नहीं समूचे उपनगरीय क्षेत्र में अपनी धाक स्थापित करते हुए,इत्र की खुसबू की तरह सुगंध बिखेरने का काम की।छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक कार्यक्रमों की छटा देखकर हर कोई विद्यालय परिवार में कार्यरत शिक्षकों और बच्चों के टेलेंट को जमकर सराहे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय पूर्व वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता, आफताब अहमद के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य एडवोकेट संतोषश्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, शाला प्रबंध कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा मिश्रा, सदस्य विकस मिश्रा,क्षेत्रीय समाज सेवक बिहारी यादव,शाला संरक्षक सदस्य श्री निवास द्विवेदी उर्फ़ बम बम महराज, विद्यायलीन शान, वरिष्ठ शिक्षक के रूप में कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,प्रधान अध्यापक श्रीमती कविता जैन, सांस्कृतिक प्रभारी मोहना जरगर सोनी, संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्थापक श्रीमती निधि पटेरिया, माध्यान्ह भोजन प्रभारी श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा, पर्वतारोही अमित विश्व कर्मा,शैक्षणक विभाग के चमकते सितारे जितेंद्र दुबे,अजय पटेल और विद्याय लीन भ्रत्य पं. अनिल कुमार पाण्डेय की उपस्थिति गरिमामयी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मार्तण्ड सिंह राजपूत,आभार प्रदर्शन श्रीमती कविता जैन और प्रतिवेदन का वाचन श्रीमती निधि पटेरिया द्वारा किया गया.अंत में बच्चों को शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया स्पेशल भोजन और मिष्ठान का वितरण शालेय शिक्षकों द्वारा किया गया।