ताबड़तोड़ Camera Quality के साथ मे मोबाइल की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है Techno Spark Go 1, स्पीड और पर्फोमन्स ऐसी की स्मूथली चल सकेगा बच्चों का पसंदीदा गेम PUBG
नमस्कार दोस्तों Yashbharat.com में आपका स्वागत है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं टेक वर्ल्ड से जुड़े ऐसे Smartphone की जिसकी बात ही अलग है। तो दोस्तों हम बात कर रहे हैं चीपेस्ट फ़ोन बनाने वाली कम्पनी

नमस्कार दोस्तों Yashbharat.com में आपका स्वागत है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं टेक वर्ल्ड से जुड़े ऐसे Smartphone की जिसकी बात ही अलग है। तो दोस्तों हम बात कर रहे हैं चीपेस्ट फ़ोन बनाने वाली कम्पनी Techno Spark Go 1 Smartphone की यह Techno Spark Go 1 एक ऐसा Smartphone है जिसकी जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है। यह Smartphone ऐसे ऐसे फीचर्स देता है जिसे जानकार आप चौंक जायेंगे। जब भी चीपेस्ट Smartphone ब्रांड है तो उसमे Techno कम्पनी का नाम आ ही जाता है। क्योंकि यह कंपनी कम कीमत में शानदार फ़ोन देती है।
Techno Spark Go 1 को पिछले महीने के आखिर में लॉन्च किया गया था, और आज (3 सितंबर) इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे अमेजन (Amazon) पर होगी, और ग्राहकों को यहां से कई तरह के डिस्काउंट मिल सकते हैं. अमेज़न (Amazon) पेज से मिली जानकारी के मुताबिक Smartphone को ग्राहक 7,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. लॉन्चिंग के समय कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब साफ हो गया है कि Smartphone बजट सेगमेंट का है. हालांकि बजट रेंज का होने के बावजूद फोन में कई ऐसी खासियत मिलती हैं, जो कि मिड-रेंज Smartphone में मिलती हैं.
Smartphone Techno Spark Go 1 की Features and Specs:
फीचर्स की बात करें तो Techno Spark Go 1 में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. वहीं ये फोन पंच-होल कटआउट फीचर के साथ आता है, जो कि देखने में काफी प्रीमियम लुक देता है. इस Smartphone का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस बजट Smartphone Tecno Spark Go 1 में Unisoc T615 प्रोसेसर दिया जाता है.
Smartphone Techno Spark Go 1 की CAMERA QUALITY:
कैमेरे की बात करें तो इस बजट फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Smartphone में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. Smartphone Techno Spark Go 1 के बैक पैनल पर सर्कुलर शेप कैमरा आइलैंड फीचर भी देखने को मिल जाता है.
Smartphone Techno Spark Go 1 की STORAGE CAPACITY:
ग्राहक इस Smartphone Techno Spark Go 1 को 6GB+64GB स्टोरेज, 8GB+64GB स्टोरेज, 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज जैसे वेरिएंट्स में उतारा गया है. वहीं आधी रैम एक्सटेंडेड के रूप में दी गई है.
200MP Camera Mobiles : Redmi Note 13 Pro से Honor 90 5G तक, ये हैं तीन सबसे सस्ते…
Smartphone Techno Spark Go 1 एंड्राइड वर्जन :
ये Smartphone Techno Spark Go 1 एंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ आता है, और खास बात ये है कि कंपनी 4+ सालों के ‘लैग-फ्री’ एक्सपीरिएंस का वादा करती है.
Smartphone Techno Spark Go 1 की बैटरी कैपेसिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर:
पावर के लिए Smartphone Techno Spark Go 1 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाती है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ऑथेंटिकेशन के लिए Smartphone Techno Spark Go 1 में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. साथ ही पावर बटन पर डबल टैप करने का फीचर भी Smartphone Techno Spark Go 1 में दिया गया है.