जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में TechBlitz वर्कशॉप चार दिन तक चली ऊर्जा का शिखर, ISRO, NVIDIA, IIT रुड़की और Google के विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरित किया
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में TechBlitz वर्कशॉप चार दिन तक चली ऊर्जा का शिखर, ISRO, NVIDIA, IIT रुड़की और Google के विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरित किया

जबलपुर। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में TechBlitz वर्कशॉप चार दिन तक चली ऊर्जा का शिखर, ISRO, NVIDIA, IIT रुड़की और Google के विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरित किया। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही टेकब्लिट्ज वर्कशॉप में चौथे दिन छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव चांडक एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली इस वर्कशॉप में इसरो से साइंटिस्ट दीपक श्रीवास्तव ने एप्लीकेशन ऑफ ऐ आई इन स्पेस एक्सप्लोरेशन पर व्याख्यान दिया।
एनवीडिया से एक्सपर्ट प्रत्यूष पारे ने VLSI चिप डिजाइन पर और IIT रुड़की से पवन शर्मा ने ए आई एंड मशीन लर्निंग पे लगातार 3 दिन तक व्याख्यान दिए। गूगल कंपनी से एक्सपर्ट प्रगति सराफ ने सॉफ्टवेयर डिजाइन पर 2 दिन व्याख्यान दिया।
साथ ही छात्रों को लाइव डिजाइन टास्क दिए गए जिसे सॉल्व कर के छात्रों को बहुत मजा आया। छात्रों ने सॉफ्टवेयर डिजाइन में करियर बनाने संबंधी और गूगल में जॉब पाने जैसे कई प्रश्न एक्सपर्ट से पूछे।
11 अगस्त तक चलने वाली इस वर्कशॉप में लगभग 600 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं। वर्कशॉप का संचालन अंशिका सोनी, आकाश शर्मा, निखिल चक्रवर्ती, विवेक राजपूत और सिद्धार्थ विश्वकर्मा, अयान, अमन, श्रेयांश आदि छात्रों ने किया।