Latest

Teacher Vacancy: जन शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 16 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में होगी काउंसलिंग

Teacher Vacancy: जन शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 16 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में होगी काउंसलिंग

...

Teacher Vacancy: जन शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 16 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में होगी काउंसलिंग । राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बी.ए.सी.) और जन शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया है।

गठित चयन समिति में जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र, राजेश अग्रहरि सहायक संचालक, एम किड़ो प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर ,अनिल चक्रवर्ती विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीठी और सुबरन सिंह राजपूत ए.पी.सी.को रखा गया है। जिला सीईओ श्री गेमावत ने रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वरीयता क्रम के अनुसार काउंसलिंग की कार्यवाही 16 फरवरी को 12 बजे से, जिला पंचायत के सभागार में करने हेतु चयन समिति को निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि बी.ए.सी हेतु कटनी में एक, रीठी में दो, बड़वारा में चार, विजयराघववगढ़ में दो, बहोरीबंद में एक ढीमरखेड़ा में निरंक कुल 10 (दस) रिक्त पद हैं। इसी प्रकार जन शिक्षक हेतु कटनी में निरंक,रीठी में तीन, बड़वारा में पांच, विजयराघवगढ़ में निरंक, बहोरीबंद में 13 और ढीमरखेड़ा में चार कुल 25 रिक्त पदों हेतु काउंसलिंग निर्धारित तिथि, स्थान और समय पर की जाएगी।

 

Show More
Back to top button