katniLatest

छात्र को झाड़ू लगाने से मना करने पर शिक्षिका ने पीटा, बीडीओ ने किया इग्नोर

कटनी। छात्र को झाड़ू लगाने से मना करने पर शिक्षिका ने पीटा। गनियारी में शिक्षिका की बेहरमी, झाड़ू लगाने से मना करने पर छात्र को पीटा, फिर शिकायत करने पर माफी मांग ली।

गनियारी के एक स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार, शिक्षिका ने छात्र से कक्षा में झाड़ू लगाने को कहा, लेकिन छात्र ने मना कर दिया। इससे शिक्षिका आग बबूला हो गई और उसने छात्र को लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया।

पीड़ित छात्र हिमांशु पाण्डे के पिता ने बताया कि उनके बेटे को शिक्षिका ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके हाथ और पीठ में चोटें आ गईं। उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी संयुक्ता उइके ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। पुलिस ने शिक्षिका को बुलाया है और पीड़ित पक्ष से माफी मांगने के बाद मामले को शांत कर दिया गया है।

Back to top button