Tarak Meta Ka ulta Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आया नया परिवार, जानिए कौन हैं ये कैरेक्टर्स
Tarak Meta Ka ulta Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आया नया परिवार, जानिए कौन हैं ये कैरेक्टर्स

Tarak Meta Ka ulta Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आया नया परिवार, जानिए कौन हैं ये कैरेक्टर्स। टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक नए परिवार की एंट्री हुई है. चलिए जानते हैं कि ये नया परिवार कौन है और इस परिवार के सदस्यों का रोल कौन-कौन से एक्टर कर रहे हैं।
TMKOC New Family: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने अपने इस शो का विस्तार किया है. पिछले 17 सालों से इस शो में हम जेठालाल, अय्यर, भिड़े, डॉ. हाथी, मेहता साहब और उनके परिवारों को देखते आ रहे हैं. ये सब मिलकर लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं. किसी का ताल्लुक गुजरात से है, तो किसी का बंगाल से, तो किसी का तमिलनाडु से. अब शो में मेकर्स ने राजस्थानी परिवार की एंट्री कराई है। Tarak Meta Ka ulta Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आया नया परिवार, जानिए कौन हैं ये कैरेक्टर्स
शो के लेटेस्ट एपिसोड में नई फैमिली एंट्री हुई है, जिसमें चार सदस्य हैं. पति-पत्नी और उनके दो बच्चे. इस नई फैमिली के आने से गोकुलधाम सोसाइटी में खुशी का माहौल है. तमाम गोकुलधामवासियों काफी खुश दिखे. चलिए अब आपको इस नए परिवार के सदस्यों के बारे में जानते हैं.
‘तारक मेहता’ का बिंजोला परिवार
मेकर्स ने गडा फैमिली, भिड़े फैमिली, हाथी फैमिली, मेहता फैमिली जैसे परिवार के बाद बिंजोला परिवार को इंट्रोड्यूस किया है. रतन बिंजोला इस परिवार के मुखिया हैं. उनकी पत्नी का नाम रूपा है. इन दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वीर है और बेटी है, जिसका नाम बंसरी है.
जेठालाल की तरह व्यापारी हैं रतन बिंजोला
शो में दिखाया गया है कि रतन बिंजोला जेठालाल की तरह पेशे से व्यापारी हैं. जहां एक तरफ जेठालाल की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है तो वहीं रतन की कपड़े की दुकान है. उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर हैं. शो के प्लॉट के हिसाब से इन सभी का ताल्लुक राजस्थान के जयपुर से है. अब ये चारों गोकुलधाम सोसाइटी में ही रहेंगे.
रतन बिंजोला का किरदार एक्टर कुलदीप गौर निभा रहे हैं, जो पहले ‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’ और ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं. रूपा का कैरेक्टर एक्ट्रेस धरती भट्ट प्ले कर रही हैं. वो इससे पहले ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ शो में काम कर चुकी हैं. इन दोनों के बेटे वीर के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट अक्षान सेहरावत और बेटी के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट माही भद्रा नजर आ रही हैं.