Latest

पौधों की देखभाल का लें संकल्प : मुनि पदम सागर महाराज, चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र में रोपे गए ढाई हजार पौधे

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नगर में चातुर्मास कर रहे परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पदम सागर महाराज के सानिध्य में ग्राम केलवारा झुरही स्थित चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र में जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी एवं फल फूल आदि के ढाई हजार से ज्यादा पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुनि पदम सागर महाराज ने कहा कि वृक्ष हमे जीवन देते हैं। इनसे हमे ऑक्सीजन के साथ ही कई प्रकार की औषधियां मिलती है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे पोधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही पौधों की देखभाल के भी कार्य करे। इस अवसर पर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष अनुराग जैन, गौरव अध्यक्ष, संदीप जैन, पंचायत महासभा के पूर्व अध्यक्ष विमल कुमार मन, पूर्व एसडीएम विनय जैन, पंचायत उपाध्यक्ष पंचम जैन, मंत्री बिनी जैन, अनिल जैन गढ़ाकोटा, मिट्ठू लाल जैन, संदीप जैन, आशीष जैन, राजेश सिंघई, रानू जैन, राजेंद्र जैन, मोंटी जैन, अंकुर जैन,मोनू सिंघई, वैभव जैन, विपुल जैन, आसू जैन, सुनील जैन, किरण जैन, नीता जैन, जूही जैन, वंदना जैन, स्नेहा जैन के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने वृक्षारोपण किया।

Back to top button