मोहर्रम पर बारिश के बीच निकला ताजिया जुलूस

मोहर्रम पर बारिश के बीच निकला ताजिया जुलू
कटनी। जिले में रविवार को बारिश के बीच मुहर्रम पर ताजिए निकाले गए। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्बला में जाकर विसर्जित किए गए मुहर्रम की दसवीं तारीख आशूरा के अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों सहित मुस्लिम जलसागाह दिलावर चौक में या अली, या हुसैन के नारों से वातावरण दिन भर गूंजता रहा। बारिश के बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ अखाड़ा के साथ सवारी-ताजिए निकाले जो विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करते हुए हुए कर्बला पहुंचे। जहां विधि विधान से ठंडे किए गए। जुलूस में शामिल अकीदतमंद हजरत ईमाम हसन हुसैन की याद में या हसन या हुसैन या अली जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। विभिन्न मोहल्लों से निकले ताजियादार और अखाड़ेदार जुलूस के माध्यम से कर्बला मैदान पहुंचे मोहर्रम जुलूस शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ