T20 World Cup Team Announced: गिल OUT; अक्षर पटेल को प्रमोशन – जानिए किसे मिली जगह। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चयन समिति ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। फैंस हैरान हैं कि आखिर गिल को क्यों ड्रॉप किया गया और किन खिलाड़ियों को मौका मिला। पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है।
India vs Pakistan Cricket Clash: हांगकांग सिक्सेस 2025 में फिर दिखेगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
T20 World Cup Team Announced: गिल OUT; अक्षर पटेल को प्रमोशन – जानिए किसे मिली जगह
India Squad Announcement Live: गिल की छुट्टी
भारत ने टी20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी है उसमें शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है। गिल अभी तक टीम के उपकप्तान थे, लेकिन अब ये जिम्मेदारी एक बार फिर अक्षर पटेल को सौंपी गई है। गिल टी20 में अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे।
India Squad Announcement Live: टीम घोषित
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन
India Squad Announcement Live: सैकिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए हैं। सैकिया के पहुंचने का मतलब है कि चयन समिति की बैठक खत्म हो गई है और अब जल्द ही टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान होगा। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए हैं।
India Squad Announcement Live: बैठक शुरू
टी20 विश्व कप टीम के चयन के लिए बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीनियर पुरुष चयन समिति के सदस्यों के अलावा बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद हैं। T20 World Cup Team Announced: गिल OUT; अक्षर पटेल को प्रमोशन – जानिए किसे मिली जगह







