katniमध्यप्रदेश

विद्यालयों में गूंजा स्वदेशी का उद्घोष स्वावलंबन की राह पर कदम

विद्यालयों में गूंजा स्वदेशी का उद्घोष स्वावलंबन की राह पर कद

कटनी- स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत सोमवार से शनिवार तक शहर के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। जिसमें तकरीबन 1500 बच्चों की उपस्थिति रही। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति गर्व और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने का संकल्प जगाना रहा। कार्यक्रमों में बच्चों को स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं का तुलनात्मक परिचय दिया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने जीवन में कम से कम एक स्वदेशी वस्तु का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती, सरस्वती शिशु मंदिर इंदिरा नगर, उत्कर्ष विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विष्णु वेद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा कुंदन दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्रमबद्ध कार्यक्रम संपन्न हुए।मुख्य संबोधन में विभाग महिला प्रमुख वंदना गेलानी ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल वस्तुओं का चुनाव नहीं, बल्कि यह आत्मगौरव और राष्ट्रनिर्माण का मार्ग है।
इस अवसर पर जिला संयोजक अशोक भगोरिया , जिला समन्वयक धन्य कुमार गांधी सहसंयोजक रमेश गुप्ता , महिला प्रमुख हंसा खंडेलवाल जी, संघर्ष वाहिनी प्रमुख आकांक्षा बरसिया, विकास जैन तथा नीति वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संचालन सुश्री आयुषी मांनके द्वारा किया गया, जबकि स्वदेशी के जोशीले नारे रमेश गुप्ता ने लगाए और पत्रक वितरण का कार्य विकास जैन ने संपन्न किया।
श्री अशोक भगेरिया ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का निवेदन किया और धन्य कुमार गांधी ने स्वावलंबन की दिशा में योगदान हेतु प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।

अभियान के माध्यम से मंच ने समाज से आह्वान किया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर राष्ट्र के आर्थिक स्वावलंबन और सांस्कृतिक सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

Back to top button