Swachh Survekshan 2024-25 Awards मध्यप्रदेश के इन आठ शहरों को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Swachh Survekshan 2024-25 Awards: 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मौजूदगी में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार समारोह में मध्यप्रदेश के आठ शहरों इन्दौर, उज्जैन, बुदनी, भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर एवं ग्वालियर को उनके उत्कृष्ट स्वच्छता प्रयासों के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024, जो कि भारत में शहरी स्वच्छता के आंकलन का विश्व का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है. यह सर्वेक्षण इस वर्ष अपने 9वें संस्करण में प्रवेश कर चुका है. इस वर्ष ‘सुपर स्वच्छ लीग शहर, पाँच जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष, स्वच्छ शहर, विशेष श्रेणी : गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ, राज्य स्तरीय पुरस्कार आदि श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
प्रदेश के इन्दौर, उज्जैन एवं बुदनी को सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी, भोपाल, देवास और शाहगंज को राष्ट्रपति पुरस्कार, जबलपुर को विशेष श्रेणी एवं ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और खुले में शौच से मुक्त शहरों की श्रेणियों (ओडीएफ++, वॉटर+) के परिणाम भी इसी दिन जारी किए जाएंगे.
इस समारोह में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उपस्थित रहेंगी. प्रदेश के इन 8 शहरों ने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है. यह सम्मान उनके सतत प्रयासों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है.