Latest

Supreme Court: कोरोना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में अवकाश बढ़ाने पर सोमवार को हो सकता है फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की सोमवार को बैठक होगी, जिसमें अवकाश को दो हफ्ते से बढ़ाकर चार हफ्ते करने के सुझावों पर विचार किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (एससीएओआरए) ने अवकाश को दो हफ्ते से बढ़ाकर चार हफ्ते करने का सुझाव दिया है।

अभी छुट्टियां बढ़ाई जाती है तो गर्मी की छुट्टियां कम की जा सकती हैंशीर्ष अदालत में अवकाश 23 मार्च से शुरू हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन वीडियो कांफ्रेंसिंग के विकल्प का भी परीक्षण कर रहा है, जिसमें वकील एक कमरे से जिरह कर सकते हैं। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे से एससीबीए ने 21 मार्च को छुट्टियां बढ़ाने का अनुरोध किया था। एससीएओआरए के सचिव जोसेफ अरिस्टोटल ने कहा कि अभी छुट्टियां बढ़ाई जाती है तो गर्मी की छुट्टियां कम की जा सकती हैं और शनिवार को भी काम किया जा सकता है।

इटली में एक दिन में 651 की मौत, आंकड़ा 5,476 पर पहुंचा

कोरोना वायरस की महामारी से पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या 14,000 के करीब पहुंच गई है। वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है। इटली में रविवार को 651 लोगों की मौत हुई और यह आंकड़ा 5, 476 पर पहुंच गया।

स्पेन में मरने वालों की संख्या 1700 के पार

स्पेन में मरने वालों की संख्या 1700 को पार कर गई है। ब्रिटेन में रविवार को और 48 लोगों की मौत हो गई और यह आंकड़ा 281 पर पहुंच गया। संक्रमित व्यक्तियों की बात करें तो डेढ़ लाख लोग अकेले यूरोप में संक्रमित हैं। इटली में इनकी संख्या 59,000 से ज्यादा है। स्पेन में एक दिन में संक्रमित होने वालों की संख्या 3,646 बढ़ गई और यह आंकड़ा 28,572 पर पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने किया आपातकाल बढ़ाने का अनुरोध

हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने संसद से 11 अप्रैल तक आपातकाल बढ़ाने का अनुरोध किया है, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 5,683 हो गई है, शनिवार को यह संख्या 5,018 थी। फ्रांस में एक डॉक्टर की भी कोरोना से मौत हो गई है। यहां एक दिन में 112 मौतें हुई हैं और यह आंकड़ा 562 पर पहुंच गया है। संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है और अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। जर्मनी और स्विटजरलैंड ने फ्रांस के मरीजों को अपने यहां इलाज करने का प्रस्ताव किया है। ईरान में मरने वालों की संख्या 1,685 हो गई है जबकि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 21,638 हो गई है।

दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में 36 की मौत, श्रीलंका में पूरे देश में कर्फ्यू

दक्षिणपूर्व एशियाई देशों की बात करें तो अभी तक 3,460 लोग संक्रमित हुए हैं और 36 मौतें हुई हैं। इनमें से आधी मौतें इंडोनेशिया में हुई हैं। श्रीलंका में पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इसका उल्लंघन करने पर 340 लोगों के गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button