सुदर्शना परिवार ने किया भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का स्वागत

सुदर्शना परिवार ने किया भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का स्वाग
कटनी- भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम भगवान की भव्य शोभायात्रा का स्वागत झंडा बाजार स्थित उजाला नील कनकने भवन के सामने किया गया । सुदर्शना परिवार ने भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का पुष्पवर्षण कर श्रद्धा भक्ति पूर्वक सुंदर स्वागत किया रथ में बैठे साधु संतों का वंदन माल्यार्पण पूजन कर आरती उतारी । शोभायात्रा में शामिल सभी विप्र बंधुओ श्रद्धालुओं को ठंडा पानी पिला कर पेड़े और मीठे बिस्कुट खिलाये । जय जय परशुराम के नारों के जयघोष से गूंजा झंडा बाजार ।। स्वागत प्रभारी रश्मि कनकने ,कल्पना कोटक एवं हीरामणि बरसैन्या ,शांति तिवारी ,दीपाली गुप्ता ,माया तिवारी ,शालिनी सोनी ,नीता बिचपुरिया ,रजनी कनकने प्रीति डेंगरे आकाँक्षा बरसैन्या ने सभी का स्वागत किया । शोभायात्रा में जीवित झांकी में काली माता के साथ सबने नृत्य किया और सबको अपना आशिर्वाद दिया । आयोजक समिति ने आभार प्रगट किया ।