कन्या महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

कन्या महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोज
कटनी- शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय महिला/पुरुष योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और योग की बढ़ती महत्वपूर्णता को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को योग के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के कुशल मार्गदर्शन में हुआ एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री नागेंद्र यादव ने संयोजन की जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित योगाभ्यास करने की अपील की और बताया कि योग तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने में सहायक है।
क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र यादव ने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन जैसे आसनों के लाभ बताए, इससे प्रतिभागी काफी उत्साहित हुए और उन्होंने व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागी पहुंचे। दल प्रभारियों में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी से श्री नागेंद्र यादव, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा से डॉ. आदित्य गढ़ेवाल और डॉ. मुकेश झारिया, शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी से डॉ. राजकुमार, शासकीय महाविद्यालय बरही से डॉ. अरविंद कुमार और श्री दीपक मिश्रा, शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी से डॉ. हेमंत कुमार चौरसिया और श्री चंदन यादव, शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ से धीरज डिकोनिया तथा शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद से शैलेंद्र सिंह जाट शामिल रहे।
प्रतियोगिता दो श्रेणियों – महिला और पुरुष – में आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे महिला योग प्रतियोगिता में विजेता शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी एवं उपपिवेजता शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी रहे । पुरूष योग प्रतियोगिता में विजेता शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद एवं उपविजेता शासकीय महाविद्यालय बड़वारा रहे ।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों और स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, श्रीमती बंदना मिश्रा, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, श्री के.जे. सिन्हा, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. सुनील कुमार, विनेश यादव, डॉ. रोशनी पाण्डेय, सुश्री मिथलेश्वरी, पंकज सेन, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती रिचा पाण्डेय, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. अशोक शर्मा, भीम बर्मन, प्रेमलाल कोल, डॉ. अपर्णा मिश्रा, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. श्रद्धा वर्मा, आंजनेय तिवारी, श्रीमती प्रियंका सोनी, डॉ. फूलचंद कोरी, श्रीमती नम्रता निगम, स्मृति दहायत, डॉ. सोनिया कश्यप, आरती वर्मा, श्वेता कोरी, देववती चक्रवर्ती, विनीत सोनी, डॉ. रंजना वर्मा, सृष्टि श्रीवास्तव, रत्नेश कुशवाहा, डॉ. वंदना चौहान, गर्ग, डॉ. मैत्रयी शुक्ला, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अशुतोष द्विवेदी, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. मदन सिंह मरावी, इमरान मोहम्मद, सुश्री पूजा सिंह राजपूत, सुषमा वर्मा सहित कई अन्य शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। छात्राओं ने योग प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी की और आयोजन में सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन न केवल खेलकूद की दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह योग को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में एक कदम था। डॉक्टर साधना जैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।







