दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने किया शिव तांडव, सम्मानित हुए प्रतिभावान छात्र
कटनी। गत दिवस शहर के चाका क्षेत्र स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस(पुलिस अधीक्षक) अभिजीत रंजन, मुख्य अतिथि एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी सुश्री ख्याति मिश्रा, एसडीओपी अखिलेश गौर, श्रीमती चित्रा प्रभात प्राचार्य (शासकीय छात्रा महाविद्यालय कटनी) बीआरसी मनोज गौतम, श्रीश्रवणजी, आरएसएस विभाग प्रचारक अमित कनकने, डॉक्टर पंकज गुप्ता की उपस्थित गौरवान्वित करने वाली थी।
कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर किया गया। तदोपरांत आतिथ्य सत्कार को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ अर्पित कर एवं कार्ड भेंट कर किया गया । इसी क्रम में विद्यालय के संस्थापक उत्तमचंद जैन, सपत्नीक श्रीमती प्रभा जैन, शाखा निदेशक अनुराग जैन, प्रबंध निदेशिका श्रीमती जूही जैन, सह निदेशक अनुज जैन सपत्नीक श्रीमती विभा जैन का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या एवं उपप्राचार्या द्वारा किया गया ।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिनमें शिव तांडव हनुमान चालीसा कलयुग का सच इन सब के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने वाली नृत्य झाकियाँ भी प्रस्तुत की गईं। साथ ही नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शकों का ध्यान आकर्षित तो वहीं शानदार संगीत प्रस्तुति से बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक पल के लिए भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि जहाँ दर्शक आनंद से भाव विभोर ना हुए हों। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा दर्शकों ने विद्यालय प्रबंधन और बच्चों की खूब सराहना की। इसी दौरान एसपी अभिजीत रंजन के द्वारा विद्यालय के छात्र अथर्व पलटा जिन्होंने शतरंज में स्टेट लेबल पर डीपीएस का नाम रोशन किया तथा यश सचदेव जिन्होंने बैडमिंटन में स्टेट लेबल पर विद्यालय को गौरवान्वित महसूस करवाया दोनों को ही शील्ड प्रदान कर उनका मान बढ़ाया। विद्यालय का यह वार्षिकोत्सव बहुत ही शानदार रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षिका नेहा श्रीवास्तव, तरुण ठाकुर एवं सभी सहयोगी स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।