Breaking
9 Nov 2024, Sat

स्कूल का छज्जा गिरने से छात्र घायल, केवलारी शासकीय प्राथमिक शाला की घटना

...

कटनी । जिला परियोजना समन्वयक के.के. डेहरिया ने बताया कि विकासखंड बड़वारा के ग्राम केवलारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन सेहरा टोला स्कूल भवन की छत की प्लास्ट की परत गिरने से चार बच्चों को हल्की चोट आई है। सभी घायल बच्चों को बरही शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया है।

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि कक्षा पहली की छात्रा शुभि और कक्षा दूसरी के छात्र यश, दिव्यांशी और कविता को मामूली चोटें आईं थी। डीपीसी श्री डेहरिया स्वयं बरही अस्पताल पहुंचे और बच्चों के उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।

अभी ताजा जानकारी के मुताबिक डीपीसी सेहरा भवन में ही मौजूद है।

 
इसे भी पढ़ें-  God spared my life for a reason: Trump victory पर पीएम मोदी ने दी ट्रंप को शुभकामनाएं, कहा बधाई मेरे दोस्त

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम