संघ प्रमुख मोहन भागवत के कटनी होकर गुजरने पर स्टेशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कटनी। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के सतना से नागपुर जाते समय कटनी रेलवे स्टेशन से गुजरने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) ने संयुक्त रूप से सुरक्षा की कमान संभाली। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही हर बोगी के सामने पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था। इतना ही नहीं, आउटर इलाके में भी पुलिस बल को सतर्क रखा गया था।
मोहन भागवत रीवा-इतवारी एक्सप्रेस से नागपुर की ओर रवाना हुए। वे यात्रा के दौरान अपनी बोगी से बाहर नहीं निकले, लेकिन जब तक ट्रेन कटनी स्टेशन से रवाना नहीं हुई, तब तक पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध बने रहे।
इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों में भी उत्सुकता का माहौल देखने को मिला, जबकि पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।







