katniमध्यप्रदेश

जिले में योग कक्षाओं के विस्तार हेतु पतंजलि योग पीठ की बैठक में बनी रणनीति

जिले में योग कक्षाओं के विस्तार हेतु पतंजलि योग पीठ की बैठक में बनी रणनीत

कटनी /पतंजलि योगपीठ से जुड़े पांचो संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय गायत्रीनगर निवासी भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक पं. योगेश मिश्रा के निज निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें पंतजली योग पीठ से जुड़े संगठनों में युवा भारत, महिला सशक्तिकरण, भारत स्वाभिमान और किसान सेवा समिति के पदाधिकारीगणों की मौजूदगी रही। बैठक उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जिले में चल रही योग कक्षाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए योग की अलख को गांव- गांव,वार्ड -वार्ड, और हर मुहल्लों और गली-गली में जगाने हेतु व्यापक रणनीति तैयार की गयी। पूरे जिले को योग से जोड़ने हेतु जमीनी स्तर पर लोगों को योग के महत्व को बताकर उन्हें जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया गया।साथ ही पूर्व में गठित तहसील स्तर की समितियों को भंग कर नये सिरे से उनका डांचा तैयार करने पर आम सहमति बनी।इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देने हेतु उपस्थित सदस्यों की एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया।टीम के सदस्य आगामी 15 नवम्बर से पूरी तहसीलों का दौरा कर तहसील समितियों का पुनर्गठन हेतु बनी योजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करेंगे। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ सहित पांचो संगठनों के पदाधिकारियों में जिला प्रभारी अभिलाष गौतम,मीडिया प्रभारी कुंवर मार्तण्ड सिँह राजपूत सहित रामफल सोनी, प्रियांशु गुप्ता,ब्रजकिशोर, मुन्नाज्ञानी राय, लखन लाल साहू, श्रीमती शोभा सोनी,सावित्री तिवारी, गायत्री जैन,पंकज शर्मा, शिवकुमार सोलंकी, आर.पी.शर्मा,एडवोकेट दिनेश जैन,प्रहलाद सोनी, योगेश मिश्रा,मुकेश सिँह,और नर्मदा प्रसाद साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Back to top button