आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा, राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम सीएम आवास में हुआ
राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम सीएम आवास में हुआ

कटनी। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। मप्र के के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्व के सभी योग प्रेमियों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम ने योग करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है। राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम सीएम आवास में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी किया।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से योग दिवस मनाने की घोषणा की तब से योग से निरोग होने का एक वृहद अभियान चला है। राज्य सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
राजधानी में बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
मोहन यादव ने कहा कि योग मतलब ही जुड़ाव है। मध्य प्रदेश सरकार ने योग आयोग का गठन किया है। राज्य में आनंद विभाग का कार्य कर रहा है। आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है।