katniमध्यप्रदेश
katni प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने स्वर्गीय अजय गेई के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने स्वर्गीय अजय गेई के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

katni प्रतिष्ठित उद्योगपति मनीष गेई के बड़े भाई अजय गेई के दुखद निधन पर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शनिवार को माधव नगर गेट स्थित निवास पहुंचे। डिप्टी सीएम ने अजय के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन शशांक श्रीवास्तव पीताम्बर टोपनानी आशीष गुप्ता बाबा डॉ ब्रम्हा जसूजा मनीष गेई के पिता दर्शन लाल गेई व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।