katniमध्यप्रदेश

एसपी के स्टेनो रामशरण महोबिया का रीवा तबादला

एसपी के स्टेनो रामशरण महोबिया का रीवा तबादल

कटनी(यशभारत.काम)। पुलिस मुख्यालय के द्धारा आज जारी एक तबादला सूची में पुलिस अधीक्षक के स्टेनों कार्यवाहक वरिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक रामशरण मेहरा(महोबिया) का तबादला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रीवा कर दिया गया है। इसके अलावा तबादला सूची में तीन अन्य पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। जिसमें अरूण कुमार वरिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक का कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक रीवा से कार्यालय पुलिस अधीक्षक सतना, राजेश कुम्भकार शीघ्रलेखक कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजाक उज्जैन से कार्यालय पुलिस अधीक्षक उज्जैन व श्रीमती रश्मि रेशु सिंह प्रवर श्रेणी शीघ्रलेखक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल(वर्तमान में श्री जे.एस.माथुर के पास) पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल(वापस) शामिल है।

Back to top button