रक्षाबंधन पर्व पर वापसी के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

जबलपुर 26 जुलाई। रेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर वापसी के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति- रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।
Indian Railway: सस्ती, सुरक्षित और तेज: अमृत भारत 2.0 आम भारतीय की नई रेल सेवा
गाड़ी संख्या 01704 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रविवार 10 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से शाम 18:45 बजे प्रस्थान कर, 19:50 बजे सतना, 20:23 बजे मैहर, 21:40 बजे कटनी मुड़वारा, 23:05 बजे दमोह, मध्यरात्रि 00:10 बजे सागर, 01:55 बजे बीना, 03:00 बजे विदिशा और भोर में 04:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 11 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान कर, 07:23 बजे विदिशा, 09:50 बजे बीना, 10:45 बजे सागर, 12:00 बजे दमोह, दोपहर 14:10 कटनी मुड़वारा, 17:00 बजे मैहर, 18:10 बजे सतना और रात 19:30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
Festival Special Train रक्षाबंधन पर्व पर कटनी सागर होकर रीवा-रानी कमलापति के मध्य स्पेशल ट्रेन
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।