मेहमानी करने आये दमाद ने कर ली चोरी कुठला पुलिस ने सोने आभूषण किए बरामद

मेहमानी करने आये दमाद ने कर ली चोरी
कुठला पुलिस ने सोने आभूषण किए बरामद
कटनी – कुठला थाना मे गत दिवस फरियादी रवि कुमार चौधरी पिता गुलई राम चौधरी निवासी घैघरा कन्हवारा थाना कुठला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि इसके बड़े भाई बड़े भाई रामकरण चौधरी का दामाद हंसराज चौधरी घर मे मेहमानी में पत्नी के साथ आया हुया था अगले दिन सुबह दोनो लोग घर से चले गये थे, जिनके जाने के बाद पत्नी ने देखा कि घर के अंदर लोहे की अलमारी मे रखे सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी घर मे नहीं मिले तब जेवरो की तलाश आस पास कमरे के अंदर किया कोई पता नहीं चला । जिनके द्वारा हंसराज चौधरी के ऊपर शंका जाहिर करते हुए जेवर कीमती 1,50,000/- रूपये के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जो थाना कुठला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी मशुरका की पता करने हेतु आदेशित किया गया था जिनके आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया अपराध कायमी के घटना के 24 घण्टे के भीतर संदेही हंसराज चौधरी निवासी ग्राम इमलिया थाना बदेरा जिला मैहर से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसने अपने रिश्तेदार के यहाँ से सोने के गहने चोरी करने की घटना घटित करना बताया तथा चोरी का सामान जप्त किया गया है तथा आरोपी हंसराज चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना बदेरा जिला मैहर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है आरोपी से और भी अपराधों के बारे में पूछताछ जारी है
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनसुखलाल साहू, प्रधान आरक्षक राहुल मिश्रा, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।