अजब गजबFEATUREDLatestराष्ट्रीय

कभी हथकड़ी दूसरों को पहनाते थे, अब अपने ही बांध गए रस्सियों से; रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने पीटा- Video viral

कभी हथकड़ी दूसरों को पहनाते थे, अब अपने ही बांध गए रस्सियों से; रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने पीटा- Video viral

कभी हथकड़ी दूसरों को पहनाते थे, अब अपने ही बांध गए रस्सियों से; रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने पीटा- Video viral भौंती थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त डीएसपी के साथ उनकी पत्नी और दो बेटों ने रस्सी से बांधकर मारपीट की। 62 साल के प्रतिपाल सिंह यादव डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं।

कभी हथकड़ी दूसरों को पहनाते थे, अब अपने ही बांध गए रस्सियों से; रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने पीटा- Video viral

31 मार्च को श्योपुर जिले की महिला सेल के डीएसपी पद से रिटायर हुए थे। उनके रिटायरमेंट पर जो ईपीएफ का लाखों रुपया मिला था, उसको लेकर घर में कलह हो गई। झांसी से आई उनकी पत्नी और उनके दो बेटों ने उनके साथ मारपीट की। पत्नी और बेटों ने उन्हें रस्सी से बांधा और घसीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी पत्नी और दोनों बेटे फरार हैं।

पुलिस के अनुसार घटना भौंती थाना इलाके में चंदावनी गांव में हुई। पीड़ित प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वे पत्नी-बच्चों से 15 साल से अलग रह रहे हैं। पत्नी झांसी में दोनों बेटों के साथ रहती है। बेटी गोरखपुर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को पत्नी माया यादव, बेटों आकाश और आभास के साथ गांव आई थी। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों की मांग की। मैंने सवाल किया तो तीनों ने झांसी चलने की बात कही।

ईपीएफ के 20 लाख रुपये मिले थे

सेवानिवृत्त डीएसपी यादव ने बताया कि पैसे देने से इनकार कर दिया तो जबरन झांसी ले जाने की कोशिश करने लगे। बेटों ने पकड़ा और पत्नी ने मोबाइल और एटीएम निकाल लिए। इसी बीच, पड़ोसी बीच-बचाव कराने आ गए तो तीनों भाग निकले। उन्होंने बताया कि बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। बेटी की शादी करनी है, इसलिए वे इस विवाद को और नहीं बढ़ाना चाहते। प्रतिपाल सिंह यादव को रिटायरमेंट पर ईपीएफ के 20 लाख रुपये मिले हैं। बाकी ग्रेच्युटी और दूसरी मदों के 33 लाख रुपये और मिलना बाकी हैं।

आरोपियों की तलाश जारी

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि यह मामला पैसों को लेकर मारपीट का है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कभी हथकड़ी दूसरों को पहनाते थे, अब अपने ही बांध गए रस्सियों से; रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने पीटा- Video viral

Back to top button