katniमध्यप्रदेश

समाजसेवी संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब, पुलिस का नशामुक्ति अभियान नाकाम

समाजसेवी संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब, पुलिस का नशामुक्ति अभियान नाका

कटनी-धर्मसम्राट परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा पूरे देश में नशामुक्ति जनांदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह 7 बजे कटनी जिले के थाना रीठी अंतर्गत सलैया चौकी के ग्राम देवरी खुर्द में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कराई।

जब्त की गई शराब में 4 पेटी 199 पाव देसी मसाला प्लेन शामिल हैं, जिसका परिवहन मोटरसाइकिल नंबर: MP 21 ZG 3109 के माध्यम से किया जा रहा था। इस मामले में दो आरोपियों सुरेंद्र कुशवाहा और बृजेंद्र कुशवाहा निवासी ललितपुर, उत्तरप्रदेश के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। भगवती मानव कल्याण संगठन का मुख्य उद्देश्य नशा, मांस, भय, भूख, भ्रष्टाचार, जातिवाद, छुआछूत और सांप्रदायिकता से मुक्त एक चेतनावान और चरित्रवान समाज का निर्माण करना है। संगठन ने पुलिस के नशामुक्ति अभियान की नाकामी को उजागर करते हुए अवैध शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया है।

Back to top button