स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा हाईवे में लूट करने वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार, 43.710 ग्राम सोना कीमती साढ़े चार लाख कीमत का जप्त

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा हाईवे में लूट करने वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार, 43.710 ग्राम सोना कीमती साढ़े चार लाख कीमत का जप्
कटनी-कुछ दिन पहले हाईवे में हुई लूट के मामले मे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी अखिलेश पिता स्व. सुशील कुमार श्रीवास्तव उम्र 49 साल निवासी एमआईजी 175 मानसरोवर कालोनी थाना माधवनगर जिला कटनी द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा जबलपुर से लोटते समय चाकू अड़ाकर सोने की एक चैन, दो सोने की अंगूठी, अष्ट धातू की अंगुठी व मेरे पर्स के पैसे सहित दो लाख पच्चास हजार रुपये एवं मेरे साथियो ओमप्रकाश शुक्ला से पंद्रह हजार रुपये, रामसुजान वंशकार से सात हजार रुपये व लावा कंपनी का कीपेड मोबाइल लूट कर भाग गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 368/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गयी
घटना में प्रार्थी अखिलेश पिता स्व. सुशील कुमार श्रीवास्तव उम्र 49 साल निवासी एमआईजी 175 मानसरोवर कालोनी थाना माधवनगर जिला कटनी द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 18 जून को दिन में करीब 02/00 बजे प्रार्थी मारुती शिफ्ट कार एम पी 21 सीबी 1166 से अपने मित्र ओमप्रकाश शुक्ला और रामसुजान वंशकार के साथ मेडिकल अस्पताल जबलपुर गये थे और आनंद कोल की पत्नि धनिया बाई को मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराकर हम तीनो कटनी वापस आ रहे थे कि इसी बीच मुझे बाथरुम लगने से एन एच 30 रोड छपरा टाटा कमर्शियल के सामने गाडी खड़े करके बाथरुम करने लगा ओमप्रकाश शुक्ला और रामसुजान वंशकार गाड़ी में ही बैठे थे मै बाथरुम करते समय पीछे से एक लड़का आया और मेरी पीठ पर कुछ नुकीली चीज मुझे अडाकर बोला कि पानी है क्या जैसे ही में मुडकर पीछे देखा तो तीन लड़के थे तीनी चाकू अढाकर बोले कि जो जो है सब जमीन पर रख दो फिर मैं पर्स नीचे रख दिया फिर घुटने के बल बैठने को बोला तो मैं बैठ गया मेरे गले में सोने की चैन को खींच लिये, फिर मेरी दाहिने हाथ की उंगली से दो सोने की अंगुठी एवं अष्ट धातू की अंगुठी को उतरवाकर ले लिये और मेरे बांये जेब से पच्चास हजार रुपये छीन लिये इतने में मुझे थिरा देख ओमप्रकाश शुक्ला और रामसुजान वंशकार आये तो उन लोगों ने ओप्रकाश की जेब से पंद्रह हजार रुपये छीन लिये एवं गाडी डेस्क बाक्स में रखे दो लाख रुपये भी निकाल लिये और बोले की मादरचोद बहनचोद गाड़ी में बैठो और जैसे ही में ड्राइवर सीट पर और ओमप्रकाश बाजू की सीट में बैठ गये तो पीछे की सीट में बैठे रामसुजान को गाडी के अंदर से खींचकर थप्पड़ मारे जिससे रामसुजान के दाहिने गाल में चोट आयी है और रामसुजान की दाहिने जेब से सात हजार रुपये, लावा कंपनी का कीपेड मोवाइल जिसमे सिम नं. 7489334211 लगी है छीन लिये फिर गाडी का दरवाजा लगा दिये और फिर हम लोग गाडी लेकर आगे चले गये आगे जाकर गोलू के डाबा में रुके वहां पटना की बात बतायी। अज्ञात लड़कों द्वारा मेरे व मेरे साथियों के साथ एन एच 30 बायपास छपरा टाटा कमर्शियल के सामने चाकू अड़ाकर मेरे पास से सोने की एक चैन, दो सोने की अंगूठी, अष्ट धातू की अंगुठी व मेरे पर्स के पैसे सहित दो लाख पच्चास हजार रुपये एवं मेरे साथियो ओमप्रकाश शुक्ला से पंद्रह हजार रुपये, रामसुजान वंशकार से सात हजार रुपये व लावा कंपनी का कीपेड मोबाइल लूट कर भाग गये है जिन्ह सामने आने पर में पहचान लुगा। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 368/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वार घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना कारित करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया को निर्देशित किया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकाक्षा चतुबेदर्दी के नेतृत्व में एक विवेचना टीम का गठन किया जिसमे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि. सिद्धार्थ राय थाना कैमोर, उनि अश्वनी यादव थाना वि.गढ़., उनि रूपेन्द्र राजपूत सायबर सेल, सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि सतीश जाटव, प्र. आर. प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल को शामिल किया गया।
आरोपियों में
रुआ पारधी पिता कमलेश पारधी उम्र 21 साल नि हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी ,संजय उर्फ संजू पिता नारायण प्रसाद सोनी उम्र 38 साल निवासी चडिकानगर थाना कुठला कटनी 03 अंकित उर्फ अखिलेश सोनी पिता बृजेश कुमार सोनी उम्र 35 साल निवासी बालाजीनगर कैलवारा रोड़ निवासी है
अन्य फरार आरोपी – राज पारधी, उजाला पारधी, टीच पारदी सभी निवासी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला
जिला कटनी
आरोपियों की गिरफ्तारी
थाना खितौला जिला जबलपुर के अपराध क्र 192/25 धारा 310(2) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रुआ पारधी पिता कमलेश पारधी नि हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी ने पूछताछ व मैमोरेण्डम में थाना स्लीमनाबाद के अपराध की घटना के संबंध में छपरा टाटा मोटर्स के सामने एनएच 30 बायपास पर एक लाल रंग की कार बस स्टाप छपरा टाटा मोटर्स के पास आकर रुकी थी बाथरूम के लिये कार से लोग उतरे थे तब मैने अपने साथी टीच, राज, उजाला पारधी के साथ छपरा बस स्टाप के पास में छोड़कर कर थोडी दूर जाकर मोटरसाईकल लेकर खड़ा हो गया था तभी टीच, राज, उजाला ने बाथरूम के लिए उतरे लोगो को हथियार (चाकू) दिखाकर डराकर कार यात्रियों से नगद रूपये, सोने की चेन, अंगूठी लूट ली थी बताया कि सूचना पर आज दिनांक 24/6/25 को हमराह स्टाफ सउनि सतीष कुमार जाटव चालक प्रआर 444 लखन पटेल के थाना खितौला पहुंचा एवं प्रकरण सदर में थाना खितौला के अप क्र 192/25 धारा 310(2) बीएनएस के प्रकरण में आरोपी रूआ पारधी पिता कमलेश पारधी नि हरदुआ मंदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी का मैमोरेण्डम व संपत्ति जप्ती पत्रक जिसमें एक नीले रंग की होंडा साईन मोटरसाईकल जिसका क्र एम पी 21 एम पी 6889 एवं काले रंग के पाईप के अंदर स्टील की बड़ी चाकू (गुप्ती) व काले रंग का टचस्क्रीन ओप्पो कंपनी का मोबाईल) की सत्यापित प्रति प्राप्त कर थाना हाजा के अपराध में शुमार की गई। और आरोपी रूआ पारधी की प्रकरण में गिरफ्तारी की गई है। और आरोपी को न्यायालय से दिनांक 30.05.25 को दो दिवस के पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी संजय उर्फ संजू पिता नारायण प्रसाद सोनी उम्र 38 साल निवासी चडिकानगर थाना कुठला कटनी एवं अंकित उर्फ अखिलेश सोनी पिता बृजेश कुमार सोनी उम्र 35 साल निवासी बालाजीनगर कैलवारा रोड़ थाना कोतवाली कटनी को लूट का सामान खरीदी पर गिरफ्तार किया गया है एवं प्रकरण में धारा 317(2) एवं आरोपी रूआ पारदी द्वारा संगठित अपराध सिन्धीकेट की ओर से सयुक्त रूप सामान मति से कार्य करते हुये अपने साथियो के साथ मिलकर लगातार विधि विरूद्ध क्रियाकलाप लूट / डकैती छुरा, चाकू, थियारो से लोगो को डरा धमका कर इउनके सामान, पैसे छीनने व लूटने का अपराध कारित करने से संगठित अपराध पाये जाने से धारा 111(2) (ख) बी एन एस बढ़ायी गयी है। आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है एवं अन्य 03 आरोपी राज पारधी, उजाला पारधी, टीच पारधी सभी निवासी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला की तलास पतासाजी जारी है।
जप्त सामान में – गला हुआ सोना 19.600 ग्राम -01 सोने की चेन 19.280 ग्राम -01 नंग सोने की अगूठी 2.650 ग्राम एक जोड़ी सोने की बाली 2.00 ग्राम- एक सोने की खुटिया 0.180 ग्राम 06- नगदी 2000 रूपये कुल- 43.710 ग्राम सोना कीमती करीब 4,50,000 रूपये जप्त किया गया है
आरोपी रुआँ पारधी पिता कमलेश पारधी नि हरदुआ मंदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी एवं इसके साथियो के विरूद्ध जिले के आस पास के थाना सिहोरा जिला जबलपुर मे अपराध क्र.378/25 धारा 309(4),311 बी एन एस, थाना खितौला जिला जबलपुर मे अपराध क्र. 192/25 धारा 310(2) बी एन एस, थाना मैहर जिला मैहर मे अपराध क्र 512/25 धारा 309 (6) बी एन एस, बस स्टेन्ड पुलिस चौकी थाना कोतवाली जिला कटनी अपराध क्र. 529/25 धारा 309 (4) बी एन एस एवं थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी मे अपराध क्र. 368/25 धारा 309(6) बी एन एस पंजीबद्ध किये गये है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि काशीराम झारिया, उनि. सिद्धार्थ राय थाना कैमोर, उनि अश्वनी यादव थाना वि. गढ़., सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि सतीश जाटव, प्र.आर यूसुफ शेख, आर राजेन्द्र उइके, विशाल शिवहरे, अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह, उनि रूपेन्द्र राजपूत सायबर सेल, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल,