katniमध्यप्रदेश
स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा जमीन धोखाधडी के आरोपी को किया

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा जमीन धोखाधडी के आरोपी को किय
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा थाना स्लीमनाबाद के आरोपी सरबर अली पिता सादिक अली नि खितौला जिला जबलपुर जो काफी समय से फरार चल रहा था जिसके द्वारा धोखाधडी व कूटरचना करते हुये चौहददी के विपरीत आवेदकगणो को जमीन का विक्रय करना पाया जाने से थाना स्लीमनाबाद में अप.क्र. 194/25 धारा318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया । जिसे आज दिनांक 23.07.25 को आरोपी सरवर बली को गिरुतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल कटनी मे निरूद्ध कराया गया ।