#Shri_Ram_MandirLatest

Shri RamMandir जमीला बेगम ने पोते की शादी के लिए रखे 11111 रुपये राम मंदिर के लिए दिए दान

Shri Ram Mandir Guna News: बमोरी।बमोरी की राजपुरा गांव की जमीला बेगम ने अपने पोते की शादी के लिए रखे 11 हजार 111 रुपये अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए दान दिए हैं। उनके पोते के विवाह की शहनाई जल्द ही बजने वाली है, लेकिन उनका मानना है कि निकाह में खर्च से अधिक जरूरी है कि भगवान राम का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। उनके दोनों बेटे और बेटियों ने अपने मां के द्वारा दी गई राशि की सरहाना करते हुए साथ दिया है।

यह परिवार अकेला इस्लाम नहीं सर्वधर्म को मानने वाला है। साथ ही ग्रामीणों ने इस परिवार की जमकर सराहना की है। राजपुरा गांव की 55 वर्षीय जमीला बेगम अपने दो बेटों इरशाद अहमद और अंसार अहमद के साथ रहती है। दोनों बेटे किसान हैं, खेती-किसानी से जो भी आय होती है, उससे घर का खर्चा चलता है। दोनों बेटों ने अपनी मां को यह पैसे खुद के खर्च के लिए दिए थे, लेकिन जमीला बेगम का कहना था कि वह इन रुपयों को पहले पोते की शादी में खर्च करना चाहती थी, लेकिन जब उनको जानकारी लगी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर निधि एकत्रित हो रही है, तो उन्होंने मनुसिंह पाड़ौन को 11111 रुपये का चेक दिया।

 

राम और हिंदू धर्म में हमारी आस्था

जमीला बेगम के पति निशार पटेल की तीन वर्ष पहले मौत हुई थी। इनके पति गणेश चतुर्थी, दुर्गा महोत्सव से लेकर अन्य धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करते थे, इसकी वजह से पूरा परिवार भी इन आयोजनों में शुरू से भाग लेता रहा है। जमीला का कहना है कि हिंदु धर्म और भगवान में उनकी आस्था है। इसी आस्था के तहत उनका परिवार यह काम कर रहा है।

Back to top button