Shri Ram Mandir Utsav अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में PM से CM तक करेंगे मंदिरों की सफाई

Shri Ram Mandir Utsav अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा रविवार को प्रदेश भर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएगी। इसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पार्टी यह अभियान शुरू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उज्जैन के राम जनार्दन मंदिर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा पन्ना के बलदेव जी मंदिर, पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के श्रीविद्याधाम मंदिर, प्रहलाद पटेल विदिशा के खाटू श्याम मंदिर, राकेश सिंह जबलपुर के गढ़ाताल मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर मंदिर की सफाई करेंगे।
पीएम मोदी की अपील
एक दिन पहले तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आग्रह करता हूं कि राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर देश के सभी मंदिरों और तीर्थस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। हमारे साधु-संतों ने सदैव युवा शक्ति को सर्वोपरि माना है। भारत को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए युवाओं को स्वतंत्र मानसिकता के साथ आगे बढ़ना होगा। भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के मजबूत चरित्र पर निर्भर हैं।’