श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा की मुख्य समिति के अध्यक्ष बने अनादि निगम, हेमंत श्रीवास्तव को सौंपी गई सचिव पद की जिम्मेदारी, स्वजातीय बंधुओं के बीच हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया नववर्ष मिलन समारोह

कटनी(YASHBHARAT.COM)। स्थानीय जगन्नाथ चौक स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में रविवार को श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, संगठनात्मक मजबूती और पारिवारिक सौहार्द का प्रतीक बना। आयोजन के दौरान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सभा की मुख्य समिति, महिला समिति और युवा समिति का पुनर्गठन किया गया। चुनाव अधिकारी अनिल खरे एवं यश खरे की देखरेख में सर्वसम्मति से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। समाज के प्रबुद्ध जनों ने पुरानी मुख्य समिति पर पुन: विश्वास व्यक्त करते हुए अनादि निगम को अध्यक्ष और हेमंत श्रीवास्तव को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर कटनी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कायस्थ परिवार उपस्थित रहे। कायस्थ समाज के उपस्थित वरिष्ठ जनों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी संवाद मजबूत होता है और संगठित समाज ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।
महिला और युवा नेतृत्व में बदलाव
समाज को गतिशील बनाने के उद्देश्य से महिला एवं युवा समिति में नए नेतृत्व का चयन किया गया। महिला समिति की कमान श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव(अध्यक्ष) एवं श्रीमती इंदु निगम को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं युवा समिति में समीप श्रीवास्तव को अध्यक्ष और नवनीत श्रीवास्तव को सचिव चुना गया।
धार्मिक अनुष्ठान और संकल्प
निर्वाचन के पश्चात उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने भगवान श्री चित्रगुप्त की सामूहिक आरती की। इसके उपरांत आयोजित स्नेह भोज में समाज के वरिष्ठों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे समाज के उत्थान, युवाओं को संगठन से जोडऩे और महिला सशक्तिकरण के कार्यों को प्राथमिकता दें
गे।







