FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व: कटनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन

श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व: कटनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन

श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व: कटनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन। कटनी स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 1008 शांतिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर प.पू. आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार समय सागर जी महाराज के प.प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री 108 प्रसाद सागर जी महाराज एवं मुनिसंघ के परम सानिध्य में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

प्रमुख कार्यक्रम और आयोजक

  • शांतिधारा और लाडू चढ़ाने का सौभाग्य: पंडित शैलेन्द्र जैन (शैलू शास्त्री), सुनील जैन छिदवाड़ा, विजय कुमार, वैभव कुमार मोहन्द्रा, देवचंद, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, प्रेमचंद, श्रवण कुमार, अरविन्द्र जैन कोयला को प्राप्त हुआ।

  • लाडू चढ़ाने का सौभाग्य: कोमलचंद जैन नगर निगम, प्रेमचंद श्रवण कुमार, प्रतीक कुमार, हितार्थ जैन, प्रीति जैन, राकेश मोदी, सतीश मोदी, सुमन मोदी, विनिता जैन टिकरिया वालों को प्राप्त हुआ।

  • निर्वाण लाडू सजाओं प्रतियोगिता: पंचायत अध्यक्ष संजय जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में शशि जैन नत्थूलाल ने प्रथम, श्रीमति सोनिया संचित जैन ने द्वितीय, और श्रीमति रूची अंकित जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  • कार्यक्रम संचालन: पं. विकास जैन द्वारा किया गया।

शमोशरण मंदिर में विशेष आयोजन

चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र स्थित शमोशरण मंदिर में भी प्रथम बार श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर शांतिधारा एवं लाडू चढ़ाने का सौभाग्य रमेश चंद भजनसागर, राकेश जैन पप्पू, अंकुर जैन दवाई, राजकुमार जैन, रॉबिन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विजय कुमार विश्व ने किया। यह आयोजन जैन समाज की धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बना। श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व: कटनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन

Back to top button