katniमध्यप्रदेश

शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने 67 वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन में जीता एक गोल्ड दो सिल्वर मेडल

शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने 67 वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन में जीता एक गोल्ड दो सिल्वर मेड

कटनी।प्रदेश की राजधानी भोपाल में 67 वां राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन शिप चल रही है। भोपाल में आयोजित 67 वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन में टीम इवेंट में शिवेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया ने 50 मीटर 22 रायफल (प्रोन टीम) इवेंट में “1 गोल्ड मेडल और “2 में सिल्वर मेडल जीतकर देश प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। शिवेंद्र बहादुर सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह एवं श्रीमती अरुणा सिंह के ज्येष्ठ पुत्र हैं। शिवेन्द्र बहादुर सिंह सिसोदिया 67 वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल का खिताब जीतने पर उनके शुभ चिंतकों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की है।

Back to top button