उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित

घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित

...

घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित, जिला औषधि निरीक्षक निधि पांडे के तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वसूली के संबंध में वायरल हुए वीडियो पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लखनऊ कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित

शासन ने जिले में करीब तीन साल से तैनात जिला औषधि निरीक्षक निधि पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उन पर दवा व्यापारियों को निरीक्षण के दौरान धमकाने और अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप हैं।

तीन दिन पहले वायरल हुई थी वीडियो

तीन दिन पहले जिला औषधि निरीक्षक का मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शासन ने आरोपों की जांच सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद को सौंपी है।

शामली जिले में इस पद पर उनकी पहली नियुक्ति थी। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर जिला औषधि निरीक्षक का एक मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान स्टोर संचालक से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि जिला औषधि निरीक्षक का कहना था कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया। वीडियो वायरल होने पर यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया था।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के प्रमुख सचिव ने जिला औषधि निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अब उन्हें कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ से संबद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  CBI ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल, बताई यह वजह

इन आरोपों में हुई कार्रवाई

जिला औषधि निरीक्षक पर दवा व्यापारियों को निरीक्षण के दौरान धमकाने, पैसे का लेनदेन और पैसा न देने की एवज में व्यापार बंद करने की धमकी देने आदि गंभीर आरोपों के चलते कार्रवाई की गई है। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने निधि पांडे के निलंबन होने की पुुष्टि करते हुए बताया कि उनके स्थान पर अभी शासन से किसी की नियुक्ति नहीं हुई है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button