मथुरा में नॉन इंटलॉकिंग कार्य के चलते महाकोशल, श्रीधाम एक्सप्रेस सहित कई रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित

मथुरा में नॉन इंटलॉकिंग कार्य के चलते महाकोशल, श्रीधाम एक्सप्रेस सहित कई रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावि
जबलपुर(यशभारत.काम)। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल में मथुरा रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन महाकोशल, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस सहित अनेक गाडिय़ां रद्द और मार्ग परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.
पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाडिय़ाँ
दिनांक 01 एवं 02 अगस्त 2025 को मथुरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 54794 मथुरा-सवाई माधोपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 02 एवं 03 अगस्त 2025 को सवाई माधोपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 54793 सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर रद्द रहेगी।
पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ाँ
गाड़ी संख्या 12190 हजऱत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 02 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया हजऱत निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन-आगरा छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12191 हजऱत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 01 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन-आगरा छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजऱत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 01 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस दिनांक 01 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-अछनेरा जंक्शन-मथुरा जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजऱत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-अछनेरा जंक्शन-मथुरा जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12060 हजऱत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी जंक्शन-दौसा जंक्शन-गंगापुर सिटी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।