धर्मFEATUREDLatest

सितंबर 2025 अंक ज्योतिष: 1, 7 और 9 मूलांक वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी, धन-संपत्ति बनेगी संजीवनी

सितंबर 2025 अंक ज्योतिष: 1, 7 और 9 मूलांक वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी, धन-संपत्ति बनेगी संजीवनी

सितंबर 2025 अंक ज्योतिष: 1, 7 और 9 मूलांक वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी, धन-संपत्ति बनेगी संजीवनी। सितंबर का महीना शुरू हो गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार यह महीना इन 5 मूलांक वालों के लिए शुभ साबित होगा. जानते हैं इस माह किसको अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं. अंक ज्योतिष के सितंबर का महीना साल का 9वां महीना है और 2025 साल का अंक भी 9 है, यानी मंगल का साल और इस माह में मंगल ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है।

दवाओं का अवैध कारोबार महंगा पड़ा: शिवा ट्रेडिंग कंपनी मालिक को 3 साल कैद, 1 लाख रुपये जुर्माना

मूलांक 1 वालों के लिए सितंबर का महीना बहुत शुभ रहने वाला है. जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 1. इस माह में मूलांक 1 वालों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे. इस महीने आप नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं. इस माह में आपको अच्छे परिणाम लाभ लग सकते हैं. किसी काम में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।

मूलांक 3

अगर आपका जन्म किसी माह की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 3. इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. आपके अनुभव आपको बड़ी सफलता दिलाने का काम कर सकते हैं.सामाजिक मामलों में सफलता मिलेगी. बड़ों की मदद से आपके काम निपटा सकते हैं.

मूलांक 5

अगर आपका जन्म किसी माह के 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा. इस महीने आप पूरी तरह से संतुलित होकर काम करेंगे.इस महीने संतुलन को नजरअंदाज कर जल्दबाजी से काम लेने की कोशिश कर सकते हैं. मित्र ऐसे सलाहकार बन सकते हैं, जो शॉर्टकट से सफलता प्राप्त करने में यकीन रखते होंगे. इन सभी चीजों से बचने की जरूरत रहेगी. आप यात्राओं के माध्यम से भी फायदा उठा पाएंगे.

मूलांक 8

जिन लोगों का जन्म किसी माह के 8, 17, 26 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 8. इन लोगों इस महीने बेहतर परिणाम मिलेंगे. बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम करेंगे. पुराने बिजनेस की जगह नया काम शुरू कर सकते हैं. आलस्य और अहंकार का त्याग करें. इन सभी बातों को ध्यान में रखने से आपका सितंबर का महीना शुभ रह सकता है.

मूलांक 9

यानी जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9,18,27 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 9. यह माह 9 मूलांक वालों के फेवर में रहेगा. इस माह आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे. बेवजह के विवाद से अपने आपको दूर रखें. इस महीने आप अपने लंबे समय से पड़े पेंडिंग कार्यों को पूरा कर पाएंगे. आर्थिक मामलों में भी यह माह 9 मूलांक वालों के लिए अच्छा रहेगा.

Back to top button