katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी सहित 62 जिलों में भाजपा की संगठनात्मक नियुक्तियों के लिए बनाए गए आब्जर्वर, देखें किस जिले में कौन करेगा आब्जर्व

कटनी। कटनी सहित 62 जिलों में भाजपा की संगठनात्मक नियुक्ति जिला कार्यकारिणी सहित अन्य पदों के लिए नाम तय करने हेतु संगठन ने आब्जर्वर नियुक्त किये हैं। कटनी के लिए रमेश भटेरे तथा सुजीत जैन को आब्जर्वर बनाया गया है। दरअसल जिला संगठन और सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नई व्यवस्था बना दी है।

पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने तय किया है कि सभी जिलों में दो-दो ऑब्जवर जाएंगे। ये स्थानीय स्तर पर न केवल जन प्रतिनिधियों और नेताओं से बात करेंगे, बल्कि पारदर्शी तरीके से नामों की सूची बनाएंगे। इन्हें सात दिन का समय दिया गया है।

आगामी 17-18 अगस्त तक इनसे नाम ले लिए जाएंगे। नए नाम आने के बाद ही जिलों में कार्यकारिणी, एल्डरमैन, बचे हुए मंडल अध्यक्ष, जनभागीदारी समितियां और मंडलों की समितियों में नियुक्तियों का निर्धारण इसी आधार पर होगा। पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ सामूहिक निर्णय लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। भाजपा में संभाग प्रभारी तैनात है, लेकिन इन्हें 2-3 साल हो गए हैं। पार्टी चाहती है कि नए लोग आएं तो अच्छे कार्यकर्ता निकलें। ये ऑब्जर्वर वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष जैसे अनुभवी और संगठन के कार्यकर्ताओं में से होगे।

बता दें कि भाजपा के संगठनात्मक ढांचे के
मुताबिक इस समय शहर और ग्रामीण मिलाकर 62 जिले हैं।

इन्हें बनाया गया आब्जर्वर

  • मुरैना श्योपुर : गोपी कृष्ण नेमा और सुरेश आर्य
  •  भिंड- दतिया : जगदीश और विनोद यादव
  •  ग्वालियर शहर और ग्रामीण विनोद गोटिया और भरत राजपूत
  • शिवपुरी-गुना देवीलाल धाकड़ और गौरव सिरोठिया
  • अशोकनगर-विदिशाः सत्येन्द्र भूषण और संतोष पारेख
  • सागर शहर और ग्रामीण जयपाल सिंह चावड़ा और राधेश्याम पारेख
  •  टीकमगढ़-निवाड़ी: नरेंद्र बिरथरे और आशीष अग्रवाल
  •  छतरपुर दमोह : सुरेंद्र शर्मा और सीताराम यादव
  • पत्रा- सतना: शैलेंद्र बरुआ और नरेश दिवाकर
  • रीवा मऊगंज: यशपाल सिंह सिसोदिया और जयप्रकाश चतुर्वेदी
  • मैहर उमरिया राघवेंद्र शर्मा और अलकेश आर्य
  •  सीधी सिंगरौली: अभय प्रताप सिंह और संजय
  • शहडोल- अनुपपुरः सदानंद गौतम और भगत सिंह नेताम
  • जबलपुर शहर और ग्रामीण अंबा राम कराड़ा और रंजीत
  • कटनी डिंडोरी : रमेश भटेरे और सुजीत जैन
  • बालाघाट मंडला: वीरेंद्र गोयल और डॉ. निशांत खरे
  • सिवनी नरसिंहपुर शैलेंद्र शर्मा और जोधा सिंह अटवाल
    छिंदवाड़ा-पांढ्न आदित्य बबला और बहादुर मुकाते
  • बैतूल- हरदा नंदकिशोर पाटीदार और रामलाल
  • नर्मदापुरम – रायसेन हरीश कोटवाल और महेंद्र भटनागर
  • सीहोर-राजगढ़ प्रदीप त्रिपाठी और महेंद्र यादव
  • खंडवा-बुरहानपुर अभय चौधरी और सुमीत पचौरी
  • खरगौन बड़वानी: कौशल शर्मा और दिलवर यादव
  • अलीराजपुर झाबुआ सुदर्शन गुप्ता और वैभव पंवार
  • धार शहर और ग्रामीण: रवि वालिया और सुभाष कोठारी
  • उज्जैन शहर और ग्रामीण: आलोक संजर और दिलीप पटोदिय
  • शाजापुर-देवास: श्याम महाजन और राहुल कोठारी
  • रतलाम आगर रजनीश अग्रवाल और जितेंद्र सुराना
  • मंदसौर-नीमच: केशव भदौरिया और गौरव रणदिवे

Back to top button