Latest
महानदी में मिली ढीमरखेड़ा के ख़मतरा से लापता मनोज साहू की लाश, तलाश के दौरान एसडीआरएफ की टीम व पुलिस को मिली सफलता

कटनी(YASHBHARAT.COM)। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम खमतरा से लापता मैकेनिक मनोज साहू की लाश महानदी से बरामद कर ली गई है। मनोज साहू के लापता होने के बाद उसकी मोटर साइकिल महानदी के किनारे लावारिस हालत में मिली थी। जिसके बाद से ही पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर महानदी में मनोज की तलाश कर रही थी। जिसमें पुलिस को सफलता मिली और मनोज साहू की लाश महानदी से ही बरामद कर ली गई। मनोज पूरे कपड़े और जुते भी पहने हुए है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मनोज ने आत्महत्या की या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। जिसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।







