FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी नदी के तेज बहाव में फंसे युवक का SDERF व होमगार्ड ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

कटनी नदी के तेज बहाव में फंसे युवक का SDERF व होमगार्ड ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

कटनी नदी के तेज बहाव में फंसे युवक का SDERF व होमगार्ड ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।कटनी नदी में मछली पकड़ने गये शाहनगर निवासी करीब 18 वर्षीय पंकज चौधरी का अचानक पैर फिसलने और पानी के तेज बहाव होने की वजह से पंकज करीब 500 मीटर दूर बह गये।

कटनी नदी के तेज बहाव में फंसे युवक का SDERF व होमगार्ड ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

ऐसे में पंकज ने जान बचाने के लिए एक पेड़ की डाल को पकड़कर उसमें चढ़ गये। लेकिन कटनी नदी का जलस्तर अधिक होने की वजह से घबराये 18 वर्षीय युवक पंकज की चीख-पुकार सुनकर स्‍थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद तत्‍काल चौकस और मुस्‍तैद जिला प्रशासन की एसडीईआरफ एवं होमगार्ड की 7 सदस्‍यीय टीम प्‍लाटून कमांडर विजयांश चौधरी के नेतृत्‍व में कटनी बस स्‍टैण्‍ड मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई। जहां करीब 1 घंटे तक चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद युवक को नदी से सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस बचाव दल में होमगार्ड सैनिक विवेक विश्‍वकर्मा, भरत मिश्रा, उमेश मिश्रा, राधिका सिंह, प्रेमलाल यादव, रोशन सिंह एवं धनेन्‍द्र त्रिपाठी शामिल रहे।

कटनी नदी के तेज बहाव में फंसे युवक का SDERF व होमगार्ड ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया
कटनी नदी के तेज बहाव में फंसे युवक का SDERF व होमगार्ड ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

Back to top button