jabalpurLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर में सोमवार 21 जुलाई को कांवड़ यात्रा के कारण स्कूलों की छुट्टी रहेगी

जबलपुर में सोमवार को कांवड़ यात्रा के कारण स्कूलों की छुट्टी रहेगी। 21 जुलाई सोमवार को नगर निगम क्षेत्र एवं मटामर में संचालित सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी जिला जबलपुर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जबलपुर शहर में सोमवार 21 जुलाई 2025 को आयोजित कांवड यात्रा सिद्धघाट ग्वारीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर चौक, गोरखपुर, शास्त्रीब्रिज, तीनपत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज, बडा फुहारी, कमानिया, सराफा, लकडगंज, बेलबाग, घमापुर, शीतलामाई, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी खमरिया स्टेट होते हुए करीब 35 किलोमीटर का सफर तय कर मटामर पहाडी पर स्थित भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर कैलाशधाम पर पहुंचेगी ।

कांवड यात्रा में 1,00,000 से अधिक श्रद्वालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कांवड यात्रा के दौरान जबलपुर शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में होने वाली यातायात संबंधी परेशानी, एवं छात्र हित को देखते हुए दिनांक 21 जुलाई 2025 को जबलपुर नगर निगम क्षेत्र एवं मटामर में संचालित समस्त शासकीय / अशास. मान्यता प्राप्त/सीबीएसई / आईसीएसई / के विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जावेगी ।

Back to top button