Latestमध्यप्रदेश
School news बारिश के चलते कई जिलों में बंद रहे स्कूल, अवकाश बढ़ने की भी संभावना

MP School news : प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के दो जिलों के कलेक्टर ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
प्रशासन ने जारी किया आदेश
प्रदेश के अनूपपुर और बालाघाट जिले में 7 और 8 जुलाई दो दिनों की छुट्टी रहेगी. अनूपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लगातार बारिश और अप्रिय घटनाओं को देखते हुए एहतियातन लिया फैसला. किसी भी आपात स्थिति से बचाव के लिए आदेश जारी किया है. भारी बारिश के चलते जिले की सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. उधर कटनी में आज 7 जुलाई को अवकाश था। जबलपुर में 7 व 8 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई। वहीं बारिश को देखते हुए यह अवकाश एक दो दिन बढ़ाया भी जा सकता है।