katniLatestमध्यप्रदेश

विजयराघवगढ़ के किले पर साजिशन बांधा था उल्टा राष्ट्रीय ध्वज? कर्मचारी की कांग्रेस ग्रुप में व्हाट्सएप चैट वायरल, बीजेपी हमलावर

कटनी। क्या विधायक संजय पाठक को बदनाम करने की कांग्रेस पार्टी की साजिश थी? क्या विजयराघवगढ़ के किले पर साजिशन बांधा था उल्टा राष्ट्रीय ध्वज ? यह प्रश्न आज उठ खड़े हुए हैं दरअसल उल्टा ध्वज बांधने वाला शासकीय कर्मचारी बृजेश निगम कांग्रेस पार्टी का समर्थक बताया जा रहा जिसकी वॉट्सएप चैट से हुई बात सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। इस चैट के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। मंडल अध्यक्ष श्री राम सोनी ने इसकी शिकायत करते हुए साजिश की जांच तथा दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20250819 WA0010

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले पर प्रतिवर्ष की तरह राष्ट्रीय ध्वज फहराने का शासकीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था विजयराघवगढ़ संयुक्त कलेक्टर/SDM महेश मंडलोई ने अलग अलग कार्यों की जिसकी जिम्मेदारी अलग अलग विभागों को दी गई थी।

IMG 20250819 WA0011

विजयराघवगढ़ के क़िला में राष्ट्रीय ध्वज को बाँधने की जिम्मेदारी एसडीएम ने PHE विभाग को दी थी,पीएचई विभाग के द्वारा बृजेश निगम नाम के कर्मचारी को ध्वज बाँधने और अन्य व्यवस्था की जवाबदारी दी गयी सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा कि कर्मचारी बृजेश निगम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खुल के प्रचार किया था शासकीय कर्मचारी होते हुए चुनाव संहिता के खिलाफ कार्यवाही करने पर शिकायत के बाद विभाग द्वारा उसका ट्रांसफर स्लीमनाबाद कर दिया गया था। लेकिन उसने ट्रांसफर के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। विभाग ने उसी बृजेश निगम की ड्यूटी ध्वज बाँधने में लगा दी आरोप है कि उसने विधायक श्री पाठक को साज़िश के तहत राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के तहत फंसाने के लिए षड्यंत्र कर जानबुझकर उल्टा झंडा लपेट के रखा था। जैसे ही संजय पाठक जी की नज़र पड़ी उन्होंने राष्ट्रगान पूर्ण होने के तत्काल बाद ध्वज उतरवा के सीधा करवा कर पुनः ध्वजारोहण और राष्ट्रगान करवाया।

विजयराघवगढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीराम सोनी कहा कि साज़िश की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को भी की गई है प्रमाण के साथ आग्रह किया है की उक्त कर्मचारी के ऊपर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें और पुलिस में भी FIR करवायें । इसी तरह की मांग सत्यता सामने लाने दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाही करने की मांग विजयराघवगढ़ के आम नागरिकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से की है।

Back to top button