
कटनी। Sawan 2025 पवित्र सावन मास शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले आज बृहस्पतिवार को जिले के शिवालयों में साफ-सफाई के साथ विशेष तैयारी चली क्योंकि पूरे महीने आस्था की लहरें उमड़ती रहेंगी। गुरुपूर्णिमा के कारण आज दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे शुक्रवार से शिव की भक्ति में लोग तल्लीन होंगे। कटनी शहर के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ जिले के शंकर मंदिरों में पूरे एक माह विशेष पूजा अर्चना होगी।
- कटनी शहर के माधवनगर स्थित भोलेशंकर मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर, कटायेघाट हनुमान मंदिर, शिव मंदिर अस्पताल रोड, माई नदी शिव मंदिर, शीतला माता मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, खिरहनी मंदिर आदि में भी पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचेगे।
- वहीं सोमवार को लोग व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था प्रकट करेंगे।श्रद्धालु भगवान शंकर का अभिषेक करेंगे। अन्य देवी-देवताओ की आराधना करेंगे।
रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग करा रहे भक्त
सावन में रुद्राभिषेक कराने के लिए लोग बुकिंग करा रहे हैं। इसके लिए मंदिरों में और घरों में लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। कटनी के पंडित बताते हैं कि सावन शुरू होते ही मंदिर में सबसे अधिक रुद्राभिषेक के लिए लोग आते हैं। एक दिन में कई घरों में रुद्राभिषेक होते हैं ऐसे में सभी को भगवान का यह कार्य करने में दिक्कत न हो लिहाजा पहले से ही तारीख समय तय कर लिया जाता है इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। सावन शुरू होते ही भक्तों को सोमवार का इंतजार रहेगा। दो दिन बाद ही सोमवार है। ऐसे में मंदिर में अधिक भीड़ देखने को मिलेगी।
भक्तों के साथ-साथ बाजार में भी उत्साह
भक्तों के साथ-साथ बाजार में भी उत्साह है। भगवा रंग के कपड़ों से लेकर सजावट के समान की दुकानें सज गई हैं। केसरिया गमछे, बोल बम, भगवान शिव की तस्वीर वाली वाली टी-शर्ट बाजारों में खूब दिखाई दे रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि शिव व त्रिशूल बनी टी-शर्ट और पटके की मांग ज्यादा। पिछले दो-तीन साल से हर त्योहार से जुड़े प्रिंट टी-शर्ट की मांग बढ़ गई है।