
सारनाथ एक्सप्रेस 15159/15160 रद्द: उत्तर भारत में कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा निर्णय। उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे की दस्तक से पहले ही रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए दुर्ग-छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (15159/15160) के कुल 66 फेरे आज (मंगलावर) से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिए हैं। यह ट्रेन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार के लाखों यात्रियों के लिए परेशानी मानी जाती है। ऐसे में निरस्तीकरण का असर व्यापक होगा।
कोहरे और सुरक्षा को आधार बनाकर निर्णय
रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घने कोहरे का अनुमान है। सारनाथ एक्सप्रेस का रूट पहाड़ों, जंगलों और कई हाई-रिस्क सेक्शनों से गुजरता है, जहां दृश्यता कम होने पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इस वजह से ट्रेनों के समय पर संचालन में गंभीर चुनौतियां आती हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया कि यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए लंबे अंतराल के लिए यह निर्णय लिया गया।







